मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां की 6.30 करोड़ की संपत्ति जब्त

10:38 PM Aug 13, 2022 IST

गाजीपुर, 13 अगस्त (एजेंसी) जिला प्रशासन ने शनिवार को बाहुबली व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के मालिकाना हक वाली जमीन जब्त कर ली, जिसकी कीमत 6.30 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, अफशां अंसारी के नाम पर अवैध कमाई से खरीदी गयी गाजीपुर सदर के रजदेपुर में 0.394 हेक्टेयर और नंदगंज के फतेहुल्लहपुर में 1.507 हेक्टेयर भूमि को मुनादी कराकर जब्त किया गया। इस मौके पर एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Advertisement

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत यह संपत्तियां कुर्क की गयी। मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं।

Advertisement

Advertisement

Related News