मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय विचारधारा के ध्वजवाहक थे मुखर्जी : बेगराज यादव

07:50 AM Jun 24, 2025 IST
गुरुग्राम में सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण करते बेगराज यादव। -हप्र

गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)
बादशापुर मंडल के उप्पल साउथ एंड शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रशाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने कहा कि डा. श्यामा प्रसादमुखर्जी ने राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रभक्ति के लिए बलिदान दिया। डॉ. मुखर्जी भारतीय विचारधारा के ध्वजवाहक थे। आज कश्मीर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह डॉ. मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने उस समय की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों से असहमति जताई थी। सभी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सदैव अपने कार्यों में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डा. मुखर्जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाकर उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव, बादशापुर मंडल अध्यक्ष धनेश यादव, वार्ड 16 से पार्षद विक्रमजीत, शक्ति केंद्र प्रमुख संजय सिंगला, अनिल आनंद, अनिल रस्तोगी, अशोक गुप्ता, संजय सिंघल, सारिका बंसल शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement