मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुकेश यादगार समिति ने की मासिक बैठक

08:35 AM Jun 16, 2025 IST
नरवाना में डॉ. सुदर्शन सिंगला सपरिवार सदस्यता ग्रहण करवाते हुए। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

मुकेश यादगार समिति की मासिक बैठक रविवार को आयाेजित हुई। मंच संचालन सुदर्शन सिंगला ने किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समिति अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने की। हर मास की भांति इस बार समिति में 2 नए सदस्य का आगमन हुआ। समिति संरक्षक डॉ. सुदर्शन सिंगला ने शहर के प्रबुद्ध मुकेश गोयल और अभिनव गुप्ता को सपरिवार समिति की सदस्यता ग्रहण करवाई। बैठक में सदस्यों ने मनभावन गीत प्रस्तुुत किए। अवधेश शर्मा ने मिले न फूल तो, शमशेर नैन ने तुमको देखा, संजय गोयल ने तुझे सूरज कहूं या चंदा, राघव सिंगला ने मैं ढूंढता हूं, रमेश वर्मा ने महबूब मेरे, सुभाष गोयल ने तकदीर का फसाना गीत गाकर सबका मन मोह लिया। रात्रि भोज वरिष्ठ सदस्य एसपी राणा के परिवार की तरफ से हुआ। बैठक में सुरेश मित्तल, मांगेराम, कृष्ण अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, रामचंद्र, डॉ. भानु प्रताप, सतबीर शर्मा, जॉनी सिंगला, प्रमोद शर्मा, पुनीत जैन व सतीश शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement