Mukesh Sonakshi Controversy: मुकेश खन्ना ने दिया सोनाक्षी सिन्हा को जवाब, बोले- 'तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया...'
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Mukesh Sonakshi Controversy: सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच विवाद छिड़ गया है। दरअसल, हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकेश खन्ना के उस बयान पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे। वहीं, सोनाक्षी की पोस्ट पर अब रिएक्शन देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि रिएक्ट करने में काफी समय लगा दिया।
मुकेश खन्ना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, "डियर सोनाक्षी, मुझे आश्चर्य है कि आपने इतनी देर से प्रतिक्रिया दी। मैंने अभी 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक मशहूर एपिसोड से जुड़ा एक उदाहरण दिया है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, न ही मैं सोनाक्षी या उनके पिता को बदनाम करना चाहता था। जिस विषय पर मैंने बात की, वह महज शिक्षा देने का प्रयास था और मैं यह कहना चाहता था कि आज की युवा पीढ़ी का ज्ञान इंटरनेट और सोशल मीडिया तक ही सीमित है। वहीं, हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में ज्ञान का अपार भंडार है।"
मुकेश खन्ना ने जनरेशन Z की आलोचना करते हुए कहा कि आज के युवाओं का ज्ञान सिर्फ गूगल और यूट्यूब तक सीमित है। मुकेश खन्ना ने कहा, "हमारी भारतीय संस्कृति और इतिहास में बहुत ज्ञान है, जिसे हर युवा को जानना चाहिए और उस पर गर्व होना चाहिए। यही मेरा उद्देश्य था। मेरा उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं बल्कि युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना था। और हां मैं इस बात पर रिगरेट करता हूं कि मैंने एक से ज्यादा इंटरव्यू में इस बारे में बात की। प्वाइंट नोटिड... ये दोबारा रिपीट नहीं होगा... टेक केयर"
बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश खन्ना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक पुराने एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का यह कर्तव्य है कि वे अपनी बेटी को भारतीय संस्कृति और धार्मिक ज्ञान से अवगत कराएं।
इसके बाद सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "मैंने हाल ही में आपका एक कमेंट पढ़ा, जिसमें आपने कहा था कि रामायण से जुड़े सवाल का सही जवाब न दे पाना मेरे पिता की गलती थी। सबसे पहले मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन हॉट सीट पर बैठी दो महिलाओं को यही सवाल नहीं आता था, लेकिन आपने बस मेरा नाम ले लिया और इसके पीछे की वजह साफ है।"