मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुकेश सैनी चुने गए खरखौदा नगर पालिका उपाध्यक्ष

07:41 AM Jun 06, 2025 IST

खरखौदा (सोनीपत), 5 जून (हप्र)
नगर पालिका के उपाध्यक्ष चुनाव में पार्षद मुकेश सैनी ने पूनम देवी को 3 वोटों के अंतर से हराकर बाजी मार ली। नगर पालिका कार्यालय में बृहस्पतिवार को नपा उपाध्यक्ष पद का चुनाव करवाया गया। एसडीएम डॉ. निर्मल नागर की देखरेख में ईवीएम से हुए चुनाव में वार्ड-16 से पार्षद मुकेश सैनी 10 वोट पाकर उपाध्यक्ष बने जबकि पूनम देवी को 7 मिल पाए। वोटिंग से पहले नपा कार्यालय में पहुंचे विधायक पवन खरखौदा ने पार्षदों व प्रत्याशियों को सर्वसम्मति बनाने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनने पर वोटिंग से चुनाव का फैसला करवाया गया।
बता दें कि मार्च 2025 में खरखौदा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के साथ ही 16 वार्डों का चुनाव हुआ था, लेकिन अभी तक उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया था। ऐसे में बृहस्पतिवार को खरखौदा नपा उपाध्यक्ष पद को लेकर नपा कार्यालय में भी चुनाव करवाया गया, जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने संभाली।
वोटिंग में सभी 16 पार्षदों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष हीरा लाल इंदौरा ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

Advertisement

अंतिम और आखिरी विनती थी : विधायक

विधायक पवन खरखौदा इस दौरान सर्वसम्मति न बनने से नाराज भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि काम तो सरकार को करना है, लेकिन भाईचारा दिखाया जाना चाहिए था। उनकी तो अंतिम व आखिरी विनती थी। उन्हें भी इस वोटिंग से यह पता चला गया कि कौन किसके साथ है। विधायक ने इस दौरान शायरी के माध्यम से अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर भी की।

मनोनीत पार्षद को लेकर बैठक टली

बृहस्पतिवार को खरखौदा नपा कार्यालय में मनोनीत पार्षदों को लेकर निर्णय लेने के लिए एक बैठक होनी थी, लेकिन नपा उपाध्यक्ष चुनाव के बाद होने वाली यह बैठक नहीं हो पाई। नपा उपाध्यक्ष पद को लेकर सर्वसम्मति न बनने और बात वोटिंग तक चले जाने की बात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement