For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mukesh Khanna Controversy : मुकेश खन्ना ने अब रणबीर कपूर पर साधा निशाना, असल जिंदगी में छिछोरा...

08:06 PM Dec 19, 2024 IST
mukesh khanna controversy   मुकेश खन्ना ने अब रणबीर कपूर पर साधा निशाना  असल जिंदगी में छिछोरा
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

मुकेश खन्ना आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिट पर कमेंट करके चर्चा में बने हुए हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ विवाद के बाद अब उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने पर अपनी शंकाएं व्यक्त की हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि रणबीर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म, एनिमल के इर्द-गिर्द फैली नकारात्मकता, महत्वाकांक्षी परियोजना पर असर डाल सकती है। उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, अगर मैं कहूंगा, तो वे मुझ पर हर किसी और हर चीज के बारे में टिप्पणी करने का आरोप लगाएंगे। उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा बर्बाद कर दी है।

Advertisement

मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में टिप्पणी की थी... मैं असभ्य नहीं हूं लेकिन मैं अपनी बात कहता हूं।"मुकेश ने आगे कहा, "अगर वे रामायण बना रहे हैं तो अरुण गोविल के साथ तुलना अपरिहार्य होगी। अरुण गोविल का किरदार एक बेहतरीन किरदार बन गया हैय़जो कोई भी राम की भूमिका निभाए, उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए। अगर "वे असल जिंदगी में छिछोरा हैं, तो यह स्क्रीन पर भी दिखेगा। अगर कोई राम की भूमिका निभा रहा है, तो उसे पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"

आदिपुरुष में प्रभास की असफलता का उदाहरण देते हुए मुकेश ने कहा, "इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्हें जनता ने स्वीकार नहीं किया। इसलिए नहीं कि वह एक बुरे अभिनेता हैं बल्कि इसलिए कि वह राम की तरह नहीं दिखते... अब राम का किरदार निभाने वाला अभिनेता कपूर परिवार का प्रतीक है। वह एक अच्छा अभिनेता है... लेकिन मैं उसके चेहरे को देखूंगा और उसे राम जैसा दिखना चाहिए। उन्होंने हाल ही में एनिमल की शूटिंग की है और उस फिल्म में उनके नकारात्मक व्यक्तित्व को उजागर किया गया था।

माना जा रहा है कि रामायण में साईं पल्लवी को सीता के रूप में देखा जाएगा। यश ने पुष्टि की है कि वह फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी जबकि सनी देओल हनुमान की और शीबा चड्ढा मंथरा की भूमिका में नजर आएंगी। इस साल की शुरुआत में फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई थी, जिसमें रणबीर और साईं भगवान राम व माता सीता की वेशभूषा में नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement