मुकेंद्र जांघू ने फतह की 7742 मीटर ऊंची सोल्तारों चोटी
चरखी दादरी, 25 अगस्त (निस)
कड़़ी मेहनत, मजबूत इरादे और हौसला बुलंद हो, तो तमाम मुश्किलों के बावजूद मंजिल सलाम करती है। ऐसा ही दादरी के गांव बिलावल निवासी किसान के बेटे मुकेंद्र जांघू ने कर दिखाया है जिसने लद्दाख की सोल्तारो चोटी पर तिरंगा फहराया है और अब उसका सपना माउंट एवरेस्ट को फतह करने का है।
बता दें कि बिलावल निवासी मुकेंद्र जांघू वर्तमान में फ्रांस में टेलीकॉम सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने 25 अगस्त को अपने दल के साथ काराकोरम पर्वतमाला में स्थित 7742 मीटर ऊंची चोटी सोल्तारो पर फतह हासिल की। उन्हाेंने 20 अगस्त से अपने दल के साथ यह अभियान शुरू किया था। इससे पहले भी मुकेंद्र एवरेस्ट चोटी पर पर्वतारोहण कर चुके हैं। वर्ष 2022 में एवरेस्ट के दूसरे उच्चतम प्वाइंट पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की थी। मुकेंद्र ने पर्वतारोहण का अनुभव सांझा करते हुए बताया कि सोल्तारो चोटी पर पर्वतारोहण के दौरान एवरेस्ट का अनुभव काम आया। बधाई देने वालों में पप्पू सेठ, पूर्व पार्षद जगबीर, मा. जोगेंद्र, नसीब, वीरेंद्र, विजेंद्र आदि शामिल रहे।