For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुकेंद्र जांघू ने फतह की सोल्तारों चोटी

08:20 AM Aug 28, 2023 IST
मुकेंद्र जांघू ने फतह की सोल्तारों चोटी
चरखी दादरी के गांव बिलावल में रविवार को सोल्तारो चोटी फतह करने वाले मुकेंद्र जांघू को सम्मानित करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 27 अगस्त (निस)
गांव बिलावल निवासी मुकेंद्र जांघू ने लद्दाख में सोल्तारो चोटी पर फतह हासिल की है। रविवार को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उसे बधाई देते हुए भविष्य मे माउंट एवरेस्ट फतह की कामना की।
गांव बिलावल निवासी पर्वतारोही मुकेंद्र जांघू ने 7 हजार 742 मीटर ऊंची सोल्तारो पर गत 25 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराकर फतह हासिल की है। मुकेंद्र के गांव पहुंचने पर रविवार को ग्रामीणों ने पगड़ी और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच अनिल कुमार, पप्पू सेठ, विजेंद्र आदि ने बोलते हुए कहा कि मुकेंद्र द्वारा प्राप्त यह सफलता बिलावल गांव के लिए गौरव का विषय है। इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर धर्मबीर पटवारी, मा. अतर सिंह, पं. सतवीर, शमशेर, मुकेश, जोगेन्द्र, नसीब, अरुण, विजेन्द्र, मा. हरपाल आर्य, जयवीर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement