मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Muharram 2025 : मेरठ परिक्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध, ड्रोन से होगी 574 ताजियों एवं 386 जुलूसों की निगरानी

06:43 PM Jun 27, 2025 IST

मेरठ(उप्र) 27 जून (भाषा)
Muharram 2025 : मोहर्रम के अवसर पर परिक्षेत्र के चारों जनपदों-मेरठ, बुलंदशहर, बागपत एवं हापुड़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को किसी भी नई परंपरा को अनुमति न देने, अवैध अस्त्र-शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, ताजियों को निर्धारित रूट और मानक ऊंचाई में निकालने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि चारों जनपदों में कुल 386 जुलूसों के साथ 574 ताजिए निकाले जाएंगे। इनपर निगरानी के लिए 27 जोन, 88 ‘सेक्टर' एवं 59 ‘क्यूआरटी' गठित की गई हैं। 51 संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है। मोहर्रम की मजलिसों की संख्या 191 है। मेरठ में 54, बुलंदशहर में 38, बागपत में एक तथा हापुड़ में 98 मजलिसें आयोजित की जाएंगी। मेरठ में सर्वाधिक 21 और हापुड़ में 11 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु परिक्षेत्र में 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 102 निरीक्षक, 432 उपनिरीक्षक, 1345 आरक्षी, 682 होमगार्ड/पीआरडी एवं एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी ‘कवरेज' सुनिश्चित किया गया है।

Advertisement

सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नैथानी ने सभी जनपद प्रभारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने, शांति समितियों की बैठकें करने, मार्गों की सफाई, आकस्मिक योजना तैयार करने और आवश्यकतानुसार पुलिस चौकियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMeerut NewsMuharramMuharram 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार