मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार आने पर लागू करेंगे एमएसपी कानून : सैलजा

09:57 AM May 07, 2024 IST
कालांवाली के गांव जगमालवाली में सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा जनसभा को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

कालांवाली/डबवाली, 6 मई (निस)
सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सदैव किसानों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाती रही है, पर भाजपा सरकार आज किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई है। किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हुए पर सरकार मौन रही। कांग्रेस की सरकार आने पर एमएसपी कानून लागू किया जाएगा, किसान हितों की रक्षा की जाएगी। इसके साथ-साथ युवाओं को पक्की नौकरी देने के लिए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा। कुमारी सैलजा ने सोमवार को डबवाली हलके के गांव घुक्कांवाली, नुहियांवाली, सालमखेड़ा, जंडवाला जाटान, जगमालवाली, पिपली, पाना, टप्पी, असीर, माखा, खोखर, हस्सू, नौरंग, तिगड़ी सहित अनेक गांवों का दौरा किया। गांव जगमालवाली में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। वादा करके भी उन्हें रोजगार नहीं दिया, आए दिन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं।
वहीं भाजपा सरकार को घेरते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब से सटे जिला सिरसा, फतेहाबाद सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में है, नशा युवाओं को लील रहा है, परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। प्रदेश सरकार इस दिशा में महज खानापूर्ति कर रही है। सरकार ने नशा पर अंकुश लगाने के लिए डबवाली को पुलिस जिला बनाने के बावजूद भी नशा नहीं रूका। कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले जिला को नशामुक्त की दिशा में कठोर कदम उठाया जायेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह, विधायक अमित सिहाग, विधायक शीशपाल केहरवाल, आप नेता कुलदीप सिंह गदराना, कृष्णा फोगाट, जग्गा सिंह बराड़, छोटू राम सहारण, जगसीर सिंह मिठडी व अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement