मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमएस कर्मियों ने इस्राइल के साथ अनुबंध का किया विरोध

07:14 AM Apr 06, 2025 IST
माइक्रोसॉफ्ट की वर्षगांठ पर आयाेजित कार्यक्रम में बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर व सत्य नडेला। -प्रेट्र

वाशिंगटन, 5 अप्रैल (एपी)
माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों ने इस्राइली सेना को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी की आपूर्ति किए जाने के खिलाफ अपना विरोध जताया और हंगामा कियर। इस कारण कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई। यह विरोध उस समय जताया गया जब माइक्रोसॉफ्ट एआई के सीईओ मुस्तफा सुलेमान कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स और पूर्व कार्यकारी अधिकारी स्टीव बाल्मर समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कंपनी के एआई सहायक उत्पाद कोपायलट के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट की कर्मचारी इब्तिहाल अबुसाद ने चिल्लाकर कहा कि, मुस्तफा, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इसके बाद सुलेमान ने अपना भाषण रोक दिया। अबुसाद ने कहा, कि आप दावा करते हैं कि एआई का उपयोग अच्छे कामों के लिए करना चाहते हैं लेकिन माइक्रोसॉफ्ट इस्राइली सेना को एआई हथियार बेचता है। 50 हजार लोग मारे गए हैं। सुलेमान ने कहा, विरोध जताने के लिए धन्यवाद। मैं आपकी बात सुन रहा हूं। फिर भी अबुसाद ने चिल्लाकर कहा कि सुलेमान और पूरे माइक्रोसॉफ्ट के हाथ खून से सने हैं।

Advertisement

* कंपनी ने कहा- हम कई रास्ते उपलब्ध कराते हैं :

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, हम सभी की आवाज सुनने के लिए कई रास्ते उपलब्ध कराते हैं। इससे काम में बाधा पैदा नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो हम ऐसा करने वालों से किसी अन्य स्थान पर चले जाने के लिए कहते हैं। अबुसाद ने बताया कि उसका अभी तक कंपनी से कोई संवाद नहीं हुआ है लेकिन विरोध जताने के बाद वह और अग्रवाल कार्य संबंधी अपने अकाउंट खोल नहीं पा रहे जो इस बात का संकेत हो सकता है कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement