For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकृवि कुलपति को एमएस स्वामीनाथन अवार्ड

08:42 AM Jan 02, 2024 IST
हकृवि कुलपति को एमएस स्वामीनाथन अवार्ड
मध्य प्रदेश में आयोजित अंतर्राष्टीय सम्मेलन में एमएस स्वामीनाथन अवार्ड ग्रहण करते हकृवि कुलपति प्रो़ बीआर काम्बोज। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र) : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज को प्रतिष्ठित एमएस स्वामीनाथन अवार्ड से नवाजा गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में ‘वन हेल्थ वन वर्ल्ड’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें सदस्य विज्ञान क्षेत्र में एक वैज्ञानिक/विस्तार विशेषज्ञ के रूप में उनके कार्यों के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे कनार्टक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के सदस्य डॉ. बीएस द्विवेदी, मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला व प्रमुख समाजसेवी मोहनी मिश्रा भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन का आयोजन एग्री-मीट फाउंडेशन व आरवीएस कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उल्लेखनीय है कि एमएस स्वामीनाथन अवार्ड के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की ओर से सदस्य विज्ञान के क्षेत्र में शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास व विस्तार के क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर विजेता का चयन किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement