मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि विद्यार्थियों को दिया एमएस एक्सेल का प्रशिक्षण

08:09 AM Feb 21, 2025 IST
गुजविप्रौवि हिसार में कार्यशाला में उपस्थित अतिथि एवं प्रतिभागी।-हप्र

हिसार, 20 फरवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कॉमर्स विभाग में से एक्सेल इसेन्शियल : फ्रोम बेसिक्स टू एडवांस्ड विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के व्यावसायिक अनुप्रयोगों, डेटा विश्लेषण और ऑटोमेशन तकनीकों में दक्ष बनाना रहा, जिससे विद्यार्थी आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को डेटा विजुअलाइजेशन, उन्नत फॉर्मूले, पिवट टेबल्स, रिपोर्ट ऑटोमेशन और व्यावसायिक डेटा विश्लेषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। आईसीईएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के रजत नागपाल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को एक्सेल को एक शक्तिशाली व्यावसायिक उपकरण के रूप में उपयोग करने की व्यावहारिक विधियां सिखाई। विद्यार्थियों को रियल-टाइम केस स्टडीज और लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से एक्सेल के उन्नत फीचर्स पर अभ्यास करने का अवसर मिला।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कहा कि डिजिटल युग में डेटा विश्लेषण और एक्सेल दक्षता किसी भी व्यवसायिक संगठन में सफलता की कुंजी बन चुकी है। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में डेटा का कुशलतापूर्वक विश्लेषण करना एक महत्वपूर्ण कौशल है। कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को भविष्य के व्यावसायिक नेतृत्व के लिए तैयार करती हैं। यह उन्हें उद्योग की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान करती है। विभाग इस तरह की कार्यशालाएं भविष्य में भी करवाता रहेगा।

Advertisement

Advertisement