मिसेज यूनिवर्स अनुपमा करेंगी युवाओं को प्रेरित
08:51 AM Feb 27, 2024 IST
सोलन (निस) : सोलन जिला के बीबीएन क्षेत्र निवासी मिसेज यूनिवर्स अनुपमा हमेशा समाजसेवा में अग्रणी रहती है। वह घरेलू हिंसा, स्लम एरिया के बच्चों और जरूरतमंदों के लिए वन वॉयस, वॉयस फॉर वॉयसलैस के माध्यम से समाजसेवा के काम कर रही है। उन्होंने बताया कि ‘एस्पायर टू इनस्पायर’ अभियान का उद्देश्य देश के युवाओं को मोटीवेट करना और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना है। इस मुहिम के तहत उन तरीकों को उजागर किया जाएगा, जिनमें स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर युवाओं की सहभागिता हो। युवा वर्ग की सोच और ऊर्जा का तभी सही उपयोग हो सकता है जब उनके पास रचनात्मक से भरे कार्यक्रम के लिए स्पेस हो। इस अभियान के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement