For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेंशन बहाली के लिए सांसद, विधायकों को आज सौंपेंगे ज्ञापन

04:14 PM Aug 18, 2021 IST
पेंशन बहाली के लिए सांसद  विधायकों को आज सौंपेंगे ज्ञापन
Advertisement

पानीपत, 17 अगस्त (निस)

Advertisement

पानीपत में बस अड्डे की वर्कशॉप गेट पर मंगलवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति की मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता पानीपत रोडवेज पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रधान प्रदीप शर्मा ने की और मंच संचालन रोडवेज समिति के कैशियर राकेश शर्मा ने किया। वहीं, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के जिला प्रधान विजय शर्मा भी शामिल हुए। मीटिंग में रोडवेज यूनियन के प्रदेश महासचिव आजाद गिल भी उपस्थित रहे। वहीं, बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य कमेटी के निर्देशानुसार 18 अगस्त को सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज व ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारी 18 अगस्त को सुबह 9 बजे रोडवेज मंदिर प्रागंण में एकत्रित होंगे और यहां से ज्ञापन सौंपने के लिये रवाना होंगे। जिला प्रधान विजय शर्मा व महासचिव चरण सिंह ने बताया कि 90 विधायकों के ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारी प्रदेशभर में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्रेस प्रवक्ता सुलतान मलिक ने बताया कि सरकार से अपेक्षा है कि इस मानसून सत्र में पेंशन बहाली के लिए विशेष विधेयक एक मत से विधानसभा में पास हो ताकि कर्मचारियों के इस मांग का जल्द समाधान हो सके।

मीटिंग को रोडवेज नेता सुरेश अहलावत, महावीर देशवाल, सुरजभान, राजेंद्र छौक्कर, रामनिवास, नरेंद्र, सुरेंद्र व मदन रावल आदि ने संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement