MP की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचला, थाने ने जमानत पर छोड़ा
चेन्नई, 19 जून (भाषा)
MP's daughter: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से राज्यसभा सदस्य बीड़ा मस्तान राव की बेटी बीड़ा माधुरी को एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 17 जून को बसंत नगर की है माधुरी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को गाड़ी से कथित रूप से कुचल दिया और वहां से फरार हो गईं। उसने बताया कि गाड़ी में माधुरी के साथ एक और महिला थी।
YSRCP Rajya Sabha MP Beeda Masthan Rao’s daughter Madhuri (33) was arrested for a #HitandRun case, she allegedly ran over a 24 year old painter, while sleeping on a pavement in #BesantNagar, #Chennai. Madhuri was later granted bail.#BeedaMasthanRao #YSRCP pic.twitter.com/PkbeM0lth5
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 18, 2024
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सूर्या (21) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था, उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अड्यार यातायात जांच शाखा पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर माधुरी को गिरफ्तार कर लिया और बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।