For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP Viral Video : थप्पड़ मारे, पैरों से घसीटा... MP के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग के साथ गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

03:32 PM Apr 20, 2025 IST
mp viral video   थप्पड़ मारे  पैरों से घसीटा    mp के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग के साथ गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
Advertisement

छतरपुर, 20 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

MP Viral Video : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में दो व्यक्तियों द्वारा 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को घसीटकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस घटना को लेकर अधिकारियों और पीड़ित व्यक्ति के विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।

वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि कतार में लंबे इंतजार के बाद जब उनकी बारी आई तो एक चिकित्सक ने उन्हें लात और थप्पड़ मारा गया। वहीं, अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि बुजुर्ग कतार तोड़कर चिकित्सक के पास पहुंच गया था, जिसे लेकर बहस शुरू हो गई।

Advertisement

यह घटना 17 अप्रैल की है जब नौगांव शहर के निवासी उद्धव सिंह जोशी (70) अपनी पत्नी की चिकित्सकीय जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘समय से संबंधित पर्ची मिलने के बाद मैं काफी देर तक लाइन में खड़ा रहा। जब मेरी बारी आई तो डॉ. राजेश मिश्रा ने इसका विरोध किया और फिर मुझे थप्पड़ और लात मारी।''

उनके आरोपों का खंडन करते हुए सिविल सर्जन जी एल अहिरवार ने कहा कि जगह पर क्षमता से अधिक भीड़ थी और डॉ. मिश्रा ने आपत्ति जताई क्योंकि जोशी ने कतार तोड़ दी थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग जोशी का हाथ पकड़कर उन्हें घसीटते हुए बाहर ले जा रहे हैं।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ये बेहद ‘अमानवीय और घटिया व्यवहार' है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार खामोश है। पार्टी ने दावा किया, ‘‘यह पहला मामला नहीं हैं, इससे पहले भी प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज न दिए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। ये दिखाता है कि राज्य में ‘सेवा' अब ‘यातना' में तब्दील हो चुकी है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement