For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांसद तिवारी ने किया सेक्टर-26 मंडी का दौरा

10:52 AM Sep 24, 2024 IST
सांसद तिवारी ने किया सेक्टर 26 मंडी का दौरा
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 सितंबर (हप्र)
स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 के आग्रह पर मंडी का दौरा किया और वहां की समस्याएं सुनीं। ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद को बताया कि ग्रेन मार्केट में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे यहां सारा दिन बदबू फैली रहती है और किसी भी भयंकर बीमारी के फैलने का खतरा है। शहर से हजारों लोग ग्रेन मार्केट में खरीददारी करने को आते हैं लेकिन गंदगी होने की वजह से लोगों का आना-जाना कम हो गया है जिससे उनका कारोबार कम हो गया है। इसके अलावा जहां पर बोली लगती है उस प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उसे खाली करवाया जाए।
समस्याएं सुनने के बाद मनीष तिवारी गंदगी के ढेर देखकर हैरान और परेशान हो गए। मनीष तिवारी ने मार्किट कमेटी के प्रशासक पवित्र सिंह से बात की और सफाई व्यवस्था सुधारने एवं सड़कें ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसोसिएश के प्रधान राज कुमार बंसल, पूर्व मेयर राज कुमार गोयल, वरिष्ठ नेता भीमसेन गर्ग, सतपाल, सुनील गुप्ता, मोहित सूद, मुकेश बंसल, नितीश बवेजा, साहिल गोयल और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल, स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज कुमार और जेपी चौधरी ने मनीष तिवारी का धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement