मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद भगत सिंह के खिलाफ लाहौर में टिप्पणी का मामला सांसद तिवारी ने लोकसभा में उठाया

06:18 AM Dec 08, 2024 IST
मनीष तिवारी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लाहौर हाई कोर्ट में लाहौर के शदनाम चौक का नाम भगत सिंह चौक रखने के संबंध में अपील याचिका के जवाब में लाहौर नगर निगम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए, विदेश मंत्री से इस संबंध में पाकिस्तान से विरोध जताने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा है।
तिवारी ने यह भी पूछा है कि पाकिस्तान में बढ़ती असहिष्णुता और भारत विरोधी भावनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। इसके साथ ही शहीद भगत सिंह की विरासत को संरक्षित करने और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं।
इन सवालों का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार ने शहीद भगत सिंह पर पाकिस्तान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की खबर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कूटनीतिक तौर पर वहां की सरकार से कड़ा विरोध जताया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान में सांस्कृतिक विरासत पर हमलों और बढ़ती असहिष्णुता व वहां के अल्पसंख्यकों के प्रति सम्मान की कमी का मुद्दा भी उठाया है।
मंत्री ने कहा है कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद भगत सिंह के बहुमूल्य योगदान का सरकार और पूरा देश सम्मान करता है। शहीद भगत सिंह का शहीदी दिवस हर साल भारत और विदेशों धरती व वहां के भारतीय दूतावासों में श्रद्धा और सम्मान के फूल अर्पित करके मनाया जाता है।

Advertisement

Advertisement