शहर के मुद्दों पर सांसद तिवारी ने सरकार को संसद में घेरा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 फरवरी( हप्र)
शहर के मुद्दों को लेकर सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को भी संसद में सरकार को घेरा। सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को लोकसभा में मनीमाजरा में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति से संबंधित सवाल पूछे , जिनके जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि अगस्त 2024 में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मनीमाजरा में शुरू की गई चौबीसो घंटे जलापूर्ति परियोजना के तहत भौतिक अवसंरचना और परीक्षण चरण पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना के तहत शिकायत निवारण के लिए एक उपभोक्ता शिकायत प्रकोष्ठ और हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। तिवारी ने इस परियोजना के लिए लिए गए ऋण का विवरण भी मांगा जिसके जवाब में नित्यानंद राय ने बताया कि यह परियोजना स्मार्ट सिटी फंड के तहत वित्तपोषित है।
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के बारे में मांगा स्पष्टीकरण
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के बारे में भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। तिवारी ने मंगलवार को संसद में इस मामले को उठाते हुए खुलासा किया कि अमेरिका में 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 24,000 अमेरिकी सरकार की हिरासत में हैं और उनमें से 487 को फाइनल डिपोर्टेशन के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से 200 की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में की गई है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इन लोगों को हथकड़ी, बेड़ियां लगाकर अमेरिकी सैन्य विमानों में लाया जाएगा और उनकी बुनियादी मानवीय गरिमा व मानवाधिकारों से पूरी तरह वंचित किया जाएगा।