मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनार सभा की धर्मशाला के लिए 5 लाख देंगे सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

10:10 AM Jul 06, 2025 IST
जींद में शुक्रवार को सांसद सतपाल ब्रह्मचारी मेढ़ सुनार सभा के पदाधिकारियों से मिलते हुए। -हप्र

जींद, 5 जुलाई (हप्र)
सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने सेक्टर 6 में निर्माणाधीन महाराज अजमीढ़ देव भवन एवं सुनार धर्मशाला के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए अपने सांसद कोष से 5 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा शनिवार को पिण्डारा स्थित अपने कार्यालय में मैढ सुनार सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी की अगुवाई में ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमण्डल के सामने की। सांसद सतपाल ब्रहमचारी ने मैढ सुनार सभा द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यो की तारीफ करते हुए बताया कि निर्माणाधीन महाराज अजमीढ देव भवन एवं सुनार धर्मशाला के निर्माण में यदि आवश्यक होगा, तो भविष्य मे और भी मदद की जाएगी।
मैढ सुनार सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महाबीर सोनी, मनफूल वर्मा, इन्द्रसिंह वर्मा, नरेश सोनी,व गौरव सोनी ने सांसद द्वारा धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करने के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए बताया कि संस्था पिछले 27 साल से रक्तदान शिविर लगाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने, गरीब व बेसहारा बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करने, शहीदों की शहादत पर कार्यक्रम कर देश सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करने, स्वच्छता अभियान तथा नशे के खतरों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सरकार व प्रशासन की मदद कर रही है।

Advertisement

Advertisement