For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांसद संजीव अरोड़ा एनएचएआई के चेयरमैन से मिले

07:29 AM Sep 03, 2024 IST
सांसद संजीव अरोड़ा एनएचएआई के चेयरमैन से मिले

लुधियाना, 2 सितंबर (निस)
लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव से मुलाकात की और लुधियाना में एनएचएआई परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान, सांसद ने चेयरमैन को बताया कि सदर्न बाईपास ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 92.06%, पहले ही एनएचएआई को सौंप जा चुका है। चेयरमैन ने सांसद को बताया कि 16 सितंबर को होने वाली बैठक में इसे मंजूरी दे दी जाएगी और फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यह परियोजना अब एनएचएआई के नेशनल हाईवे ओरिजिनल (एनएचओ) कार्यों के तहत ली जाएगी। अरोड़ा ने चेयरमैन को यह भी बताया कि लुधियाना-रूपनगर (रोपड़) ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट, पैकेज 1 के लिए 30 किलोमीटर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एनएचएआई को सौंप दी गई है। उन्होंने चेयरमैन से इस मामले पर तुरंत ध्यान देने का अनुरोध किया और संबंधित अधिकारियों को ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने में तेजी लाने का निर्देश देने का आग्रह किया।
इसके अलावा, अरोड़ा ने लुधियाना के विधायकों दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) और मदन लाल बग्गा द्वारा जालंधर बाईपास पर कई स्थानों पर वाहन अंडरपास (वीयूपी) के निर्माण के संबंध में उठाए गए मुद्दों पर प्रकाश डाला, जिसमें सुभाष नगर से सुंदर नगर चौक, कैलाश नगर चौक, काकोवाल चौक-शेखेवाल, काली-बिंद्रा कॉलोनी, प्रिंगल ग्राउंड और जस्सियां रोड से गुरुहर राय नगर क्रॉसिंग शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement