मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद संधू ने फिजी के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

07:21 AM Jan 24, 2025 IST
फिजी में बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका, उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद और कैबिनेट मंत्री चरण जेठ सिंह ढेसी से मुलाकात करते हुए।

मोहाली, 23 जनवरी (निस)
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका के साथ विशेष मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और फिजी के ऐतिहासिक संबंधों पर चर्चा की और फिजी में भारतीय प्रवासी समुदाय की भूमिका को सराहा। बैठक में फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद और बहुजातीय मामलों के मंत्री चरण जेठ सिंह धेसी भी उपस्थित रहे। सांसद संधू ने फिजी में भारतीय मूल के प्रवासियों के आर्थिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रवासी समुदाय ने हर क्षेत्र में फिजी को मजबूत बनाया है। प्रधानमंत्री राबुका ने भारत की बढ़ती ताकत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से फिजी और भारत के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। राबुका ने राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया और कहा कि इससे फिजी के हिंदू समुदाय में उत्साह और एकता का संचार हुआ है।
सांसद संधू ने उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद और मंत्री चरण जेठ सिंह धेसी से भी मुलाकात की। धेसी ने फिजी में पंजाबी समुदाय के व्यापार और संस्कृति में योगदान को रेखांकित किया। इसके बाद सांसद संधू ने नाडी स्थित सीता राम मंदिर में एक विशेष समारोह में भाग लिया और प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
मीडिया से बात करते हुए सांसद संधू ने कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय ने फिजी को हर क्षेत्र में मजबूत किया है। इस बैठक से भारत और फिजी के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement