For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांसद साहब म्हारी भी सुनो, ड्रीम कर दो पूरा

11:04 AM Oct 07, 2023 IST
सांसद साहब म्हारी भी सुनो  ड्रीम कर दो पूरा
कैथल में शुक्रवार को जिला निगरानी समिति की बैठक में सिटी स्क्वेयर न बनने का मामला उठाते भाजपा नेता सुरेश गर्ग नोच। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 6 अक्तूबर
सांसद नायब सिंह सैनी ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में रखे गए 39 विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की। इसी बीच भाजपा नेता एवं नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नोच ने कहा कि सांसद साहब मेरी भी बात सुनो! हमारे शहर में सिटी स्क्वेयर व बैंक स्क्वेयर के निर्माण का काम पिछले 12 साल से अटका पड़ा है। यह शहर कर ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह काम ठेकेदार नहीं होने दे रहा है। वर्ष 2015-16 में पूरा कर देता तो यह काम 28 करोड़ में पूरा हो जाता। इसके बाद उसकी राशि बढ़ाकर अब 52 करोड़ भी कर दी लेकिन अभी भी यह प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है। संबंधित ठेकेदार इसे पूरा नहीं कर रहा है। इस बारे में न तो ऊपर वाले अधिकारी कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न ही नीचे वाले। ठेकेदार की पांच करोड़ रुपए की सिक्योरिटी जमा है। अधिकारी उसे भी जब्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही काम नहीं हुआ तो पिछला किया गया काम भी जीरो हो जाएगा।
इस बारे में सांसद ने डीसी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला में ग्रामीण सड़कों का सर्वे करके जल्द रिपोर्ट सौंपे ताकि उन सड़कों की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मरम्मत करवायी जा सके।
इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार, कृष्ण कुमार, देवेंद्र शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, डीएमसी कुलधीर सिंह, आरटीए गिरीश चावला, कर्मबीर कौल, सुरेश गर्ग नौच, आदित्य भारद्वाज, प्रवीण प्रजापति, संजय सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement