मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

MP Road Tragedy शादी से लौट रहे परिवार की वैन पर पलटा ट्रक, 9 की मौत

10:11 AM Jun 04, 2025 IST

झाबुआ, 4 जून (एजेंसी)
MP Road Tragedy  मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर ट्रक असंतुलित होकर एक वैन पर पलट गया।

Advertisement

घटना झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के अंतर्गत सांजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (ROB) के समीप हुई। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने जानकारी दी कि ट्रक एक अस्थायी रास्ते से गुजर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह वैन पर पलट गया।

हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब वैन सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को वैन से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, वहीं ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एक ही परिवार के इतने सदस्यों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement
Tags :
cement truck overturnsfamily killed in wedding returnMeghnagar mishapMP road tragedyROB construction accidentROB एक्सीडेंटSanjeli railway crossingvan truck crashएक ही परिवार की मौतझाबुआ सड़क हादसाट्रक वैन दुर्घटनामध्यप्रदेश दुर्घटनामेघनगर हादसाशादी से लौटते समय हादसासांजेली रेलवे क्रॉसिंगJhabua accident