मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार व सुधार पर चिंतन शिविर में सांसद ने रखे सुझाव

08:21 AM Jul 16, 2023 IST
देहरादून में चिंतन शिविर में शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा का स्वागत करते पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’।- निस

रोहतक, 15 जुलाई (निस)
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने व सुधार को लेकर देहरादून में दो दिवसीय चिंतन शिविर में कई योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया। शिविर में उतराखंड के मुख्यमंत्री, कई प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, सांसदों सहित देशभर से चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने सुझाव रखे। इस दौरान हरियाणा से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने भी अपने सुझाव रखे। सांसद ने सुझाव रखा कि देश भर में प्रधानमंत्री जन औषध अधिक से अधिक खोले जाए, ताकि गरीब व्यक्ति को कम से कम कीमत में दवाइयां मिल सकें। शनिवार को रोहतक पहुंचे भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि देहरादून में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय चिंतन शिवर को आयोजन किया गया था। शिविर में सांसद ने सुझाव रखें कि कोरोना काल के दौरना कोरोना योद्वाओं की सराहनीय भूमिका को देखते हुए उनको या उनके परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से नौकरियों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई ना कोई स्थाई रोजगार व लाभ प्रदान किया जाये। इसके अलावा टीबी समेत अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं पर सांसद ने अपने सुझाव पेश किये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चिंतनविस्तारशिविरसांसदसुझावसुधारसेवाओंस्वास्थ्य