For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनसंवाद में एमपी, एमएलए ने दूर की जनता की समस्याएं

08:21 AM Nov 26, 2023 IST
जनसंवाद में एमपी  एमएलए ने दूर की जनता की समस्याएं
गन्नौर में शनिवार को गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)
सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को मुरथल व गन्नौर खंड के 10 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गन्नौर दौरे के दौरान विधायक निर्मल चौधरी भी मौजूद रही।
जनसंवाद की शुरूआत गांव धतूरी से की। इसके उपरांत रामनगर, उमेदगढ़, पबनेरा, ग्यासपुर, रसूलपुर, घसौली, खेड़ी तगा, शाहपुर तगा और बेगा में ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकांश का समाधान मौके पर ही करवाया। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने बताया कि अकेले बेगा में 3007 आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाये गये हैं। इस सुविधा से कोई भी गांव अछूता नहीं है। सांसद, विधायक ने बेगा में शुगर परचेज सेंटर की रोड जनता को समर्पित की, जिस पर 48 लाख रुपये की लागत आई। उन्होंने शाहपुर तगा में पार्क एवं व्यायामशाला के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, जिस पर लगभग 39 लाख रुपये की लागत आएगी। खेड़ी तगा गांव में 15 लाख रुपये की लागत से तालाब की चारदिवारी के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement