For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुरुक्षेत्र में सांसद, विधायक ने बांटा राशन

02:04 PM Aug 19, 2021 IST
कुरुक्षेत्र में सांसद  विधायक ने बांटा राशन
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 18 अगस्त (हप्र)

Advertisement

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को अन्नपूर्णा उत्सव के माध्यम से 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य उपलब्ध करवाने का कार्य कुरुक्षेत्र में शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र के 490 डिपुओं के माध्यम से 1 लाख 18 हजार 249 परिवारों के 5 लाख से ज्यादा सदस्यों को गेहूं मिल पाएगा। अन्नपूर्णा उत्सव में 150 से ज्यादा पात्र लोगों को 10-10 किलो गेहूं के बैग दिये गये। सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त मुकुल कुमार ने प्रशासन व जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग के तत्वाधान में बुधवार को पंचायत भवन के सभागार में जिलास्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव में इसका शुभारंभ किया।

विधायक ने बांटा राशन

Advertisement

इन्द्री (निस) : उपमंडल के गांव गुढा में अन्नपूर्णा उत्सव में विधायक राम कुमार कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा समारोह की अध्यक्षता उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने की। विधायक ने बताया कि आज इस सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से 17 गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम राशन वितरित किया गया और इसी सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से 527 परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा।

‘पारदर्शिता से काम कर रही सरकार’

पिहोवा (निस) : खेलमंत्री के भाई बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस सरकार के कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। इस सरकार की पारदर्शी नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश है। इसी नीति के तहत कोरोना महामारी के चलते समाज के प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं के बैग उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति तक राशन पहुंच रहा है। लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह वार्ड-14 व गांव मोरथली में डीएफएससी विभाग द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा उत्सव के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह, राशन जोनल कमेटी के सदस्य एवं मीडिया सह प्रभारी अक्षय नंदा ने नगर पालिका के वार्ड नम्बर-14 व गांव मोरथली में अन्नपूर्णा उत्सव में गेहूं के बैग वितरित किए।

यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में डीसी गिरीश अरोड़ा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जगाधरी के गांव ताहरपुर कलां में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुत्र निश्चल चौधरी, मुस्तफाबाद में भाजयुमा जिला प्रधान पुनीत बिंदल, नारायणगढ़ के गांव पंजलासा में एसडीएम नीरज, बाबैन के गांव लाठी धनौरा में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डा़ गणेश दत्त, कैथल के गांंव खुराना में डीसी प्रदीप चौधरी और घरौंडा के गांव कालरूप में बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार व पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने अन्नपूर्णा उत्सव के तहत राशन वितरित किया।

बाबैन में बांटा गेहूं

बाबैन (निस) : लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने बाबैन, हरिपुरा, सुजरा, सुजरी व मन्ढोखरा के 168 पीले, 63 गुलाबी व 336 पीएचएच राशन कार्ड धारक परिवारों को गेहूं वितरण कार्य्रक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 134 क्विंटल 80 किलो व प्रदेश सरकार की ओर से 2 रुपये प्रति किलो मिलने वाली 147 क्विंटल 76 किलो गेहूं पात्र परिवारों में वितरित की गई। आज बाबैन में अन्नपूर्णा उत्सव में 567 से ज्यादा पात्र परिवारों को 10-10 किलो गेंहू के बैग देकर गेहूं वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल बाबैन के प्रधान जसविन्द्र सिंह सैनी जस्सी, पंच एवं समाजसेवी मनोज धवन बाबैन, रवि बतान, गुलजार शेखपुरा, मनजीत कौर, निरीक्षक संदीप अहलावत, चन्द्रमोहन शर्मा, डिपोंधारक प्रेम लता शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टोहाना में उपमंडल स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव

टोहाना (निस) : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपमंडल स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन भाटिया नगर में वार्ड 21 के राशन डिपो में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। एसडीएम गौरव अंतिल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे हरियाणा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है। कोविड-19 नियमों के अनुसार लाभार्थियों को निशुल्क अनाज का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान सभी राशन डिपुओं के माध्यम से एएवाई व बीपीएल लाभार्थियों को नियमित राशन के साथ 5 या 10 किलोग्राम गेहूं के थैले निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। उपमंडल टोहाना में 84858 लाभार्थियों को 4390 क्विंटल गेहूं वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर एएफएसओ लेखराज, आशीष, सत्यवान, पूर्व पार्षद कमला देवी, डिपो संचालक रामचंद्र, हरीश कुमार सहित अन्य लाभार्थी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।

युवा सेवा एसोसिएशन ने 83 परिवारों को दिया राशन

यमुनानगर (हप्र) : युवा सेवा एसोसिएशन द्वारा 61वां मासिक राशन वितरण शिविर लगाया गया। इसमें 83 परिवारों को राशन बांटा गया। एसोसिएशन पिछले 61 माह से जरूरतमंद परिवारों को निरंतर राशन उपलब्ध करवा रही है। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन विकास क्वात्रा, सदस्य डा़ शिवम सोंधी, राजेश सोंधी, गगन कटोच, प्रमिला बक्शी, बिट्टू, राजेश मास्टर, गौरव जैन, पंकज शर्मा, सोनू पेंटर, राकेश मखीजा, घनश्याम शर्मा, सुरेंद्र, पिंकी मुल्तानी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement