सांसद किरण चौधरी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, पार्षदों ने जताई खुशी
भिवानी, 17 फरवरी (हप्र)
राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता किरण चौधरी 21 फरवरी तक अजरबैजान के बाकू में एशियाई संसदीय सभा के 15वें पूर्ण अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनको मिली इस जिम्मेदारी पर सोमवार को उनके समर्थकों और पार्षदों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे हरियाणा को गौरवान्वित करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि यह केवल भिवानी वासियों के लिए नहीं, अपितु समस्त राष्ट्र के लिए खुशी की बात है। एशियाई संसदीय सभा के अधिवेशन में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का प्रतिनिधित्व आर्थिक, सुरक्षा, सांस्कृतिक एवं कूटनीतिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी साबित होगा। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप कौशिक, जयवीर सिंह रंगा, अंकुर कौशिक, मदन तंवर, अनिल चौहान व अन्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अनुभवी एवं बेहतरीन राजनेता हैं, जिन्हें देश के विभिन्न मुद्दों की गहराई से जानकारी है। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी एशियाई संसदीय सभा के 15वें पूर्ण अधिवेशन में न केवल क्षेत्रीय कूटनीति और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, बल्कि सुरक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की सशक्त भूमिका को मजबूती देने का काम करेंगी।