मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह हिंसा में घायल डीएसपी से मिले सांसद कार्तिकेय शर्मा

08:32 AM Aug 22, 2023 IST
गुरुग्राम में सोमवार को नूंह हिंसा में घायल डीएसपी सज्जन सिंह से घटनाक्रम और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
31 जुलाई को नूंह में आयोजित ब्रजमंडल शोभायात्रा में हुई घटना में घायल होडल के डीएसपी सज्जन सिंह से सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गुरुग्राम पहुंचकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। नूंह में भारी हिंसा का समाचार पाने के बाद हरियाणा सरकार ने होडल तथा आसपास के पुलिस जवानों को भी मदद के लिए पहुंचने का आदेश दिया था, जिसमें होडल के डीएसपी घायल हो गए थे और उनका तभी से गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज हो रहा था और वह अब अपने गुरुग्राम आवास पर आराम कर रहे हैं।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी जिसमें काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है। पुलिस के नौजवानों और अधिकारियों ने उस स्थिति को नियंत्रण में लाने का काम किया, जिनमें डीएसपी होडल सज्जन दलाल को भी काफी चोट आई है। नूंह की है घटना निंदनीय थी। इस घटना को पुलिस और प्रशासन ने अपने पराक्रम से नियंत्रित किया। हमें ऐसे पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करनी चाहिए और उनका मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए पूरे समाज को एकजुट होकर उनका सहयोग करना चाहिए और प्रशंसा करनी चाहिए।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हर वर्ग और हर स्थान का विकास करने के लिए काम कर रही है। विकास कार्य तेजी पर हैं और लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक रहकर सुझाव देने चाहिए और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने की तत्परता दिखानी चाहिए। जागरूक नागरिक ही विकास का आनंद ले पाते हैं।

Advertisement

Advertisement