For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सांसद जयप्रकाश दुनिया के सबसे झूठे इंसान’

10:23 AM Jun 24, 2024 IST
‘सांसद जयप्रकाश दुनिया के सबसे झूठे इंसान’
उचाना में रविवार को 2014 में भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ दिए गए जयप्रकाश के बयान को पत्रकार वार्ता में दिखाते बृजेंद्र सिंह समर्थक। -निस
Advertisement

उचाना, 23 जून (निस)
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा बृजेंद्र सिंह पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद करने के आरोपों पर बृजेंद्र समर्थकों व मार्केट कमेटी के पूर्व तीनों चेयरमैन रहे सज्जन सिंह, राजबीर बुडायन एवं प्रेम पहलवान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर दुनिया में झूठ बोलने के मामले में अॅवार्ड दिया जाए यह अॅवार्ड सांसद जयप्रकाश को मिलेगा। जयप्रकाश का इतिहास रहा है कि जिसने भी इसकी मदद की है उसकी पीठ में छोरा घोंपने का काम किया है। चौ. देवीलाल, चौ. बंसीलाल, चौ. ओमप्रकाश चौटाला के साथ-साथ 2004 में कांग्रेस हाईकमान से लड़कर जयप्रकाश को हिसार लोकसभा से टिकट दिलाने वाले बीरेंद्र सिंह की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। 2009 के विस चुनाव में बीरेंद्र सिंह के खिलाफ अपने समर्थकों से वोट दिलवाए। बता दें कि जिन बृजेंद्र समर्थकों पर आरोप लगाए थे उनमें सज्जन सिंह, प्रेम पहलवान, राजबीर बुडायन शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×