मौली जागरां में सांसद ने किया सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जून (हप्र)
चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को शहर में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सांसद ने मौली जागरां में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। यह कदम कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, स्थानीय निवासी और कॉलोनी सेल के अध्यक्ष मुकेश राय भी मौजूद रहे। इन कैमरों की स्थापना से न केवल अपराधों में कमी आने की उम्मीद है बल्कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
इसके अलावा डड्डूमाजरा कॉलोनी मेंं सांसद के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कांग्रेस नेता ममता डोगरा एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरजिंदर सिंह प्रिंस द्वारा एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया और संसद में लगातार उनके मुद्दों को उठाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे पारदर्शिता, विकास और शहर की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर रविंदर पाली, चंद्रमुखी शर्मा, पवन दीवान, वसीम मीर समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।