For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP Fire Incident ग्वालियर अस्पताल में आग, 190 से अधिक मरीजों को बचाया गया

11:59 AM Mar 16, 2025 IST
mp fire incident ग्वालियर अस्पताल में आग  190 से अधिक मरीजों को बचाया गया
Advertisement

ग्वालियर (मप्र), 16 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

MP Fire Incident  मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार रात आग लग गई, जिसके बाद 190 से अधिक मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, यह आग कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के आईसीयू के एयर कंडीशनर में लगी थी। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा होने वाले इस अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खिड़कियां तोड़कर आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों समेत 190 से अधिक मरीजों को बाहर निकाला। उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

जिलाधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और घटना की जांच की जाएगी। जनसंपर्क विभाग के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ग्वालियर नगर निगम की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

एक मरीज के रिश्तेदार ने कहा, "आग से अस्पताल परिसर धुएं से भर गया था, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने तुरंत सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।"

Advertisement
Tags :
Advertisement