लुधियाना, 8 जून (निस)सांसद धर्मवीर गांधी ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे पंजाब को दिल्ली के लुटेरों से मुक्त करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को वोट दें। गांधी कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के लिए प्रचार करने आज लुधियाना पहुंचे थे।इस मौके पर विधायक राणा गुरजीत सिंह, पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व विधायक कुलजीत नागरा भी उपस्थित थे। कभी आम आदमी पार्टी में रहे धर्मवीर गांधी ने झूठी पार्टी के झूठे दावों की पोल खोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नाम पर वोट बटोरने वाले लोग सत्ता में आते ही खास लोग बन गए।वीआईपी कल्चर का विरोध करने वाले लोग वीआईपी की विशेष सुविधाएं लेने लगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली नेतृत्व के आगे घुटने टेके और पंजाब के हितों और सरकारी खजाने की चाबी दिल्ली के लोगों को सौंप दी। अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे लोग अपनी सख्त ईमानदारी का बखान करते नहीं थकते, लेकिन वे खुद शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के मामलों में कई महीने जेल में बिता चुके हैं।