सांसद धर्मबीर, मंत्री ओमप्रकाश और विधायक सीताराम पहुंचे
मंडी अटेली, 10 जून (निस)
केंद्र सरकार की 9 साल की नीतियों के प्रचार को लेकर भाजपा ने अटेली कस्बे के एक निजी गार्डन अटेली में शनिवार को आयोजित महाजनसंपर्क किया गया। समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर मुख्य रूप से उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने की।
सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव भी विशेष रूप से शरीक हुए। सरकार का गुणगान कर लोगों पर अपनी पकड़ मजबूत करने का संकल्प लिया गया। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना स्थान बनाया है। कुशल नेतृत्व सेवा-भाव से भरपूर 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार का कार्यकाल सेवा-सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहा है।
सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में छोटे से छोटे कस्बे तक भी बिजली मुहैया कराई गई है। जिसके कारण गरीब से गरीब परिवार के बच्चे अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं। विधायक सीताराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाना 152 डी नारनौल से इस्माइलाबाद तक जीता जागता उदाहरण है।