मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उचाना में कांग्रेस के बागियों से झाड़ा पल्ला

07:38 AM Sep 23, 2024 IST
उचाना के गांव छातर में जनसभा को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र

जसमेर मलिक/हप्र
उचाना (जींद) 22 सितंबर
रोहतक के कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उचाना के चुनावी दंगल में उतरे कांग्रेस के दोनों बागियों से अपना, पूर्व सीएम और अपने पिता भूपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस पार्टी का पल्ला उचाना हलके के सबसे बड़े गांव छात्तर की बड़ी रैली में पूरी तरह से झाड़ते हुए साफ कर दिया कि उनका और उनके परिवार तथा कांग्रेस का नाम लेकर जो लोग अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं, वो हमारे उम्मीदवार नहीं हैं। उचाना हलके से कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा और उनका एक ही उम्मीदवार है,और वह हैं बृजेंद्र सिंह।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को उचाना के सबसे बड़े गांव छात्तर में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से छुटकारा चाहते हो तो उचाना की सीट कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को जिताने का काम करें। भाजपा को रोकने के लिए एक ही रास्ता और एक ही निशान है, बृजेंद्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना। बृजेंद्र सिंह काबिल उम्मीदवार हैं। आपके लिए अच्छा काम करेंगे। वह साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवार हैं। उनका प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव उचाना की जनता के कम आएगा। उन्होंने कहा कि उचाना हलके ने ठाना है, भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार को बनाना है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उचाना हलके के मतदाताओं के जोश को देखते हुए चुनाव से पहले की नतीजा नजर आने लगा है कि उचाना हलके से चंडीगढ़ में चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा के पास बृजेंद्र सिंह को जिता कर भेजने की तैयारी उचाना कर चुका है। छात्तर गांव में जनसभा में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं। भाजपा को एक-एक बात का हिसाब देना होगा क्योंकि ये गुजरात नहीं, बल्कि हरियाणा है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी देगी।

Advertisement

Advertisement