MP Crime News : बेटी के प्यार का दुश्मन बना परिवार....फिक्स की कहीं और शादी, नहीं मानी बात तो कर दिया ये कांड
चंडीगढ़ , 15 जनवरी (ट्रिन्यू)
MP Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से चार दिन पहले 20 वर्षीय महिला की उसके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। कथित तौर पर यह घटना इसलिए हुई क्योंकि पीड़िता किसी और से शादी करना चाहती थी।
आरोपी महेश गुर्जर ने कथित तौर पर उस दिन अपनी बेटी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से गुस्सा होकर उसे देसी बंदूक से गोली मार दी। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की पहचान तनु गुर्जर के रूप में हुई है, जिसने अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था। उसने अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी।
पीड़िता द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के बाद कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर मौजूद थी। उसने घर पर रहने से इनकार कर दिया था और सुरक्षा के लिए वन-स्टॉप सेंटर में ले जाने का अनुरोध किया था। हालांकि, उसके पिता ने उससे निजी तौर पर बात करने पर जोर दिया लेकिन वह नहीं मानी। इसपर आरोपी ने अपनी बेटी की छाती में गोली मार दी। उसके चचेरे भाई ने भी गोली चलाई जो पीड़िता के माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में लगी। तनु तुरंत बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मौके पर मौजूद पुलिस और परिवार के सदस्यों पर अपने हथियार तान दिए। हालांकि पुलिस ने पिता को काबू कर लिया लेकिन चचेरा भाई पिस्तौल लेकर भागने में सफल रहा। यह हत्या तनु की शादी की तैयारियों के बीच हुई, जो 18 जनवरी को होने वाली थी।
पुलिस के अनुसार, महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मामले की आगे की जांच चल रही है, पुलिस पीड़ित के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है।