मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद भारत दर्शन यात्रा : बेटियों ने किए काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन

06:54 PM Aug 03, 2023 IST
हिमाचल के हमीरपुर से काशी पहुंची बेटियां। -निस

कपिल बस्सी
हमीरपुर, 3 अगस्त
केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे सांसद भारत दर्शन योजना के तीसरे दिन हमीरपुर की 21 मेधावी छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। बेटियों को वाराणसी में विकास और विरासत का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। बेटियों ने अपनी सांसद भारत दर्शन यात्र के तीसरे दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ धाम परिसर के अवलोकन व बाबा विश्वनाथ के दर्शन से की। बेटियों ने कहा की वाराणसी आकर उन्हें अपने सनातन धर्म को और गहराई से समझने का मौका मिल रहा है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात सभी बेटियों को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय व उसके शिक्षण प्रणाली को गहराई से देखा और समझा। बीएचयू के बाद बेटियों ने बनारस के पौराणकि घाट पर क्रूज से मां गंगा की आरती देखी। मां गंगा की आरती से पूर्व सभी बेटियां सारनाथ भी गईं, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध व बौद्ध धर्म से जुड़े स्तूपों को जाना व समझा। ऐसा माना जाता है की बोध गया में ज्ञान की प्राप्ति के बाद भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश यहीं दिया था। अनुराग ठाकुर ने बेटियों की इस यात्र को उनके बौद्धिक विकास के लिए बेहद जरूरी बताया और कहा की ये यात्रा उन्हें देखने सीखने के अवसर के साथ-साथ भारत की गौरवशाली विरासतों, धर्म-संस्कृति को निकटता से जानने का अवसर दे रही है। इससे हमारी बेटियों के स्वावलम्बन की डगर काफी आसान होगी।

Advertisement

Advertisement