सांसद बराला ने विद्यार्थियों को करवाया संसद भवन का दौरा
फतेहाबाद, 28 नवंबर (हप्र)
युवाओं में नागरिक कर्तव्य की भावना पैदा करने, नेतृत्व के गुणों को प्रेरित करने और लोकतांत्रिक समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कुम्हारिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अनाथ विद्यार्थियों को संसद भवन का शैक्षणिक दौरा करवाया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने विद्यार्थियों को विधायी प्रक्रिया और वर्तमान संसद की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को राज्यसभा में होने वाली समस्त कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने राज्यसभा सचिवालय में स्थित संग्रहालय का भी भ्रमण किया तथा वहां रखी वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के जीवन में नया सीखने की ललक पैदा होती है। उन्हें अपने देश, विधायी प्रक्रियाओं और कानून संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां हासिल हो जाती हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान में दिए गए अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन करें। युवा विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपेक्षित सहयोग दें।