सांसद ने दिया भरोसा, प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे अध्यापकों के मुद्दे
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 दिसंबर (हप्र)
ज्वाइंट टीचर एसोसिएशन (जेटीए) ने रविवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह सन्धू के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। जेटीए के संयोजक डा. रमेश चन्द शर्मा, चैयरमेन रणवीर झोरड़, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा व महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि हमारा यह वादा था कि हम अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे। जिस पर आज हमने राज्यसभा सतनाम सिंह संधू से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट में संशोधन, पंजाब सिविल सर्विस रूल में ऑप्शन, 2004 से पहले लगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना व गेस्ट अनुबंधित टीचर्स को जॉब सुरक्षा और डेपुटेशन के अध्यापकों का महंगाई भत्ता मुख्य मांग थी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा सचिव हमसे किए हुए वादे पूरा करेंगी।
उन्होंने कहा कि सासंद ने उनकी मांगों को पीएम के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया है।