सांसद अरविंद शर्मा 26 को अयोध्या एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी
रोहतक, 23 जनवरी (निस)
अयोध्या में राम लला के दर्शनों के लिए राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। 26 जनवरी से सांसद डॉ अरविंद शर्मा रोहतक रेलवे स्टेशन पर अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि रोहतक को अयोध्या से जोड़ने के लिए सांसद ने लोकसभा में भी आवाज उठाई थी और जिसे पिछले दिनों रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत से रामभक्तों में खुशी की लहर है। सांसद अरविंद शर्मा ने ट्रेन की शुरूआत करने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार जताया है। मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का खाता ही बंद हो गया है। प्रदेश की जनता ने देख लिया है कि कांग्रेस शासन काल के दौरान किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ करता था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।