For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हांसी ब्रांच नहर में दूषित पानी, स्कूलों में टॉयलेट के हालात से सांसद नाराज

08:46 AM Feb 25, 2025 IST
हांसी ब्रांच नहर में दूषित पानी  स्कूलों में टॉयलेट के हालात से सांसद नाराज
जींद में सोमवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करतीं सांसद कुमारी सैलजा। -हप्र
Advertisement

जींद, 24 फरवरी (हप्र)
जींद और सफीदों शहरों के बीच से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में दूषित पानी छोड़े जाने, सरकारी प्राइमरी स्कूलों में टॉयलेट्स की बुरी हालत का सांसद कुमारी सैलजा, सांसद जयप्रकाश और सतपाल ब्रह्मचारी ने कड़ा नोटिस लेते हुए प्रशासन और संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की अगली बैठक में देनी होगी।
सोमवार को जींद में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के अलावा डीसी मोहम्मद इमरान रजा और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हांसी ब्रांच नहर को लेकर एक शिकायत रखी गई। शिकायत में कहा गया कि हांसी ब्रांच नहर का पानी जल घरों में जाता है, लेकिन हांसी ब्रांच नहर में कई जगह गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अगली बैठक में हांसी ब्रांच नहर में गंदा पानी डाले जाने के फोटो रखे जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में रिपोर्ट अपनी बैठक में पेश करने के लिए कहा।

Advertisement

प्राइमरी स्कूलों में नहीं टॉयलेट
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से सांसद कुमारी सैलजा ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में टॉयलेट नहीं होने को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इससे छात्राओं को भारी दिक्कत होती है। अगली बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को यह रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया कि जिले के कितने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में टॉयलेट नहीं हैं।
बैठक में जिले के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फ्री लेन मेंटेन नहीं किए जाने को भी सांसदों ने बेहद गंभीरता से लिया और एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्री लेन मेंटेन की जाए। इसे जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि सभी टोल पर टोल फ्री लेन मेंटेन हो।

हर टोल बैरियर पर एंबुलेंस रखने के निर्देश
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने एनएच 152- डी पर रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने का मामला उठाते हुए कहा कि हर टोल बैरियर पर एंबुलेंस रहे, ताकि कहीं सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने आश्वासन दिया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। यदि कोई कमी पाई गई, तो उसे जल्द दूर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement