मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मप्र : आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोपी गिरफ्तार

03:00 PM Jul 05, 2023 IST
वायरल वीडियो से फोटो
Advertisement

भोपाल, 5 जुलाई (भाषा)
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के कृत्य को जघन्य, निंदनीय और मानवता के लिए शर्मनाक बताया। कांग्रेस की आरोपियों के खिलाफ 'बुलडोजर कार्रवाई' की मांग के बारे में पूछे जाने पर, मिश्रा ने कहा, ‘बुलडोजर की कार्रवाई कांग्रेस की मांग के आधार पर नहीं की जाती है...बुलडोजर तभी चलता है जब कोई अतिक्रमण होता है।'' मिश्रा राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं। इससे पहले दिन में, मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंत्री ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। आदिवासी युवक पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया कि प्राप्त सबूतों के आधार पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘हम उसकी तलाश कर रहे थे और उसके गांव के आस-पास के अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मी चौकस थे।' राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम ट्वीट किया था, ‘सीधी जिले का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है...मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का निर्देश दिया है।' यह पूछे जाने पर कि घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पहले इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सब जांच का विषय है। कांग्रेस ने दावा किया था कि आरोपी भाजपा से जुड़ा था, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने आरोप से इनकार किया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी इस कृत्य को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया तथा आरोपियों की संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक स्थानीय दबंग नेता द्वारा आदिवासी/दलित युवक पर पेशाब करने की घटना अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। उन्होंने दावा किया, 'घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद सरकार जागी, जो उनकी संलिप्तता को दर्शाता है।' बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में मांग की, 'न केवल एनएसए लागू करें, बल्कि आरोपी की संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करें।' उन्होंने भाजपा सरकार से इस बात से इनकार करने के बजाय कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी का है, मामले में कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं हर किसी को शर्मसार करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आदिवासीआरोपीगिरफ्तारपेशाब
Advertisement