ओवरलोड वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी, प्रशासन मौन
बाबैन, 6 अगस्त (निस)
एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार, माइनिंग व ओवरलोड वाहनों को रोकने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं इन दावों को ठेंगा दिखाते हुए ओवरलोड बिना नंबर के वाहन लाडवा, बाबैन व शाहबाद हाईवे रोड नंबर 7 पर बेरोकटोक बिना किसी डर के धड़ल्ले से सरेआम दौड़ रहे हैं।
ये वाहन बिना किसी कानून के डर के अपनी क्षमता से अधिक रेता, बजरी व अन्य सामान ले जा रहे हैं।
पता नहीं क्यों जिला प्रशासन इन ओवरलोड रेता, बजरी व अन्य सामान से भरे ट्रकों की ओर से आंख बंद करके बैठा है। आखिर ये ओवरलोड वाहन किस की परमिशन से चल रहे हैं।
क्या कहते हैं लाडवा के डीएसपी
डीएसपी तरुण सैनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा है कि पुलिस बिना नंबर लिखे वाहनों व वाहनों के पूरे कागजात न होने पर चालान कर रही है। यदि अब भी कोई वाहन बिना नंबर लिखे व बिना कागजात के मिलेगा, उस वाहन को इंपाउंड कर दिया जाएगा और ओवरलोडिंग वाहनों के लिए के लिए डीटीओ कुरुक्षेत्र से संपर्क करो। जब उक्त मामले बारे वर्जन लेने के लिए कुरुक्षेत्र डीटीओ उर्मिला श्योकंद के मोबाइल नम्बर पर फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।