साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें : जत्थेदार भूपिंदर सिंह
कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर (हप्र)
दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के जीवन से पे्ररणा लेेकर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। साहिबजादों से प्रेरित होकर उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा है। जिस तरह साहिबजादों ने छोटी सी उम्र में भी अपने धर्म व कौम के प्रति समर्पण दिखाते हुए निडरता का परिचय दिया है, उसका आजतक कोई सानी नहीं है। ये विचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने प्रकट किए। वे साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज, माता गुजर कौर, चार साहिबजादों व समूह शहीदों की शहादत को समर्पित सफर-ए-शहादत श्रृंखला के तहत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में करवाए गए समागम शहीदों को नमन करने पहुंचे थे। इससे पहले जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध तथा अन्य पदाधिकारियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष हाजिरी लगाई। जत्थेदार भूपिदर सिंह असंध ने कहा कि भावी पीढ़ी को संभालने, धर्म, गुरमत और गुरबाणी से जोड़ने के लिए माता-पिता को पहले स्वयं भी नितनेम करना पड़ेगा। समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई गुरमीत सिंह शांत तथा अन्य ने संगत को गुरु व शहीदी इतिहास से जोड़ा। इससे पहले भाई सिमरनजीत सिंह व भाई गुरप्रीत सिंह ने भी संगत के समक्ष शहीदी इतिहास रखा। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में वीर बाल दिवस बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया। गीता निकेतन विद्या मंदिर, सेक्टर- 3 कुरूक्षेत्र में गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों की शहादत के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाया गया।