For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कारपोरेट सैलरी पैकेज और अन्य अन्य लाभों के लिए बैंकों के साथ एमओयू

08:32 AM Oct 17, 2024 IST
कारपोरेट सैलरी पैकेज और अन्य अन्य लाभों के लिए बैंकों के साथ एमओयू
Advertisement

देहरादून, 16 अक्तूबर (एस)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में सरकारी कार्मिकों के लिए कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज और अन्य लाभों के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और जिला सहकारी बैंक ने एमओयू किया।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि ये सभी बैंक कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज को कर्मचारियों के लिए और लाभकारी बनाने के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे। इन बैंकों की शाखाओं में वेतन खातों में वेतन बचत खाते के खाताधारकों को व्यक्तिगत बीमा कवर के साथ-साथ अन्य वित्तीय लाभों की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अंतर्गत कार्मिकों को दुर्घटनास्वरूप मृत्यु, पूर्ण अपंगता तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में उनके आश्रितों को क्षतिपूर्ति के रूप में क्लेम का लाभ तथा अन्य लाभ बिना कोई प्रीमियम दिये प्रदान किये जायेंगे।
अनुबंध के अनुसार किसी कार्मिक की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में यह कवरेज उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जो 30 लाख से 100 लाख के मध्य होगी। पूर्ण अपंगता की स्थिति में 30 लाख से 50 लाख, तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में 10 लाख से 40 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता बैंक द्वारा पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ इस पैकेज में दुर्घटना के कारण चिकित्सा, एम्बुलेंस की सुविधा, बच्चों की शिक्षा, पुत्री के विवाह जैसी आवश्यकताओं के लिए भी वित्तीय सहायता की व्यवस्था है। कार्मिकों की प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में भी उनके आश्रितों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी बैंक 3 लाख से 10 लाख रुपए तक योगदान प्रदान करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement