मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शूलिनी विवि व संजौली कॉलेज में एमओयू

07:58 AM Apr 28, 2024 IST
सोलन में शूलिनी विवि व संजौली कॉलेज के अधिकारी करार के बाद एकसाथ चित्र खिंचवाते हुए। -िनस
Advertisement

सोलन (निस)

शूलिनी विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एक्सीलेंस, गवर्नमेंट कॉलेज, संजौली, शिमला ने शैक्षणिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। शूलिनी विश्वविद्यालय की ओर से चांसलर प्रो. पी के खोसला और कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल श्रीमती भारती भागड़ा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत, गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के पास अब शूलिनी विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और व्यापक पुस्तकालय संसाधनों तक पहुंच होगी। यह पहुंच छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों के लिए है जिससे उन्हें शूलिनी विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने का अवसर मिलेगा इसके अलावा एमओयू दोनों संस्थानों के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान पहल की सुविधा प्रदान करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement