पावरग्रिड और सीएसआर ट्रस्ट के बीच मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमओयू
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हप्र)
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद थे।
गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में पावर ग्रिड व हरियाणा सीएसआर के बीच हुए एमओयू के जरिए 100 बिस्तरों वाले गर्ल्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा और विभिन्न आईटी, चिकित्सा, संगीत उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास की बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ना है। यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी। इस एमओयू पर पावर ग्रिड के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा व जिला उपायुक्त अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए।
अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक तेजपाल तंवर, विमला चौधरी मुकेश शर्मा भी मौजूद थे।
गुरुग्राम विवि के नए परिसर भवन का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बृहस्पतिवार को गुरुग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सेक्टर-87 स्थित नए परिसर का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए हुए जल्द ही नए परिसर का उद्घाटन करने के लिए यूनिवर्सिटी में आने की बात कही। प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को गुरुग्राम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विश्वविद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारियां दी। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध सभी कॉलेजों में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने समय एवं इंडस्ट्री की मांग के अनुसार 58 नए रोजगारपरक कोर्स शुरू किए हैं। इन सभी कोर्सों के सफल संचालन एवं शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए 61 नए शिक्षकों की भर्ती की गई है।