बाबा मस्तनाथ विवि-स्काउट एंड गाइड के बीच एमओयू
रोहतक (हप्र) :
बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी अस्थल बोहर, रोहतक व हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ के बीच स्काउटिंग के लिए एमओयू साइन किया गया। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एचएल वर्मा ने स्काउट के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राएं स्काउटिंग के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कुलपति प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइडिंग का उद्देश्य चरित्र निर्माण हैै। प्रोफेसर (डॉ) आरके गुप्ता, कुलपति अग्रसेन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश कम स्टेट कमिश्नर रेंजर रोवर्स हरियाणा, असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर हरिओम शर्मा और स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा तथा अन्य रेंजर ओर रोवर्स के अधिकारियों ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्काउटिंग के महत्व तथा छात्र जीवन में स्काउटिंग से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर देश का आदर्श नागरिक बनने के टिप्स दिये। इस अवसर पर बलराज आर्य व सुशील बाला जिला ऑर्गेनाइजर कमिश्नर रोहतक, डॉ सुनील मेहरा, मंजू देवी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर रोहतक, रजिस्ट्रार मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक नवीन कपिल, डॉक्टर सुधीर मलिक डीएसडब्ल्यू उपस्थित रहे।