For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक से टकराई मोटर साइकिल पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल

09:58 AM Apr 26, 2025 IST
ट्रक से टकराई मोटर साइकिल पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल
logo symbolic
Advertisement

फरीदाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हो गया। यह घटना बाटा मेट्रो स्टेशन के पास नेशनल हाईवे पर घटी, जहां एक बाइक सवार व्यक्ति खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे राहगीरों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह अपनी बाइक से नीलम चौक की ओर से आ रहा था, तभी बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हाईवे पर खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक जा टकराई। बताया गया है कि ट्रक का टायर पंचर था, जिसे ठीक करवाने के लिए ट्रक ड्राइवर कहीं गया हुआ था।
ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। सड़क पर खड़े ट्रक से वाहन चालकों को सावधान करने के उद्देश्य से ट्रक ड्राइवर ने एक टायर ट्रक से थोड़ी दूरी पर रख दिया था, ताकि दूर से ही यह स्पष्ट हो जाए कि सडक़ पर कोई बाधा है। वहीं बाइक सवार को वह टायर नजर नहीं आया और उसकी बाइक पहले टायर से टकराई, जिससे वह संतुलन खो बैठा और सीधा ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके सिर में गहरी चोट आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल को उठाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना भी राहगीरों ने ही दी। मौके पर सेक्टर-11 पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी हरकेश कुमार पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि अभी तक ट्रक ड्राइवर मौके पर नहीं पहुंचा है और उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement